आज आगरा सिकंदरा स्थित जीवन शक्ति फाउंडेशन द्वारा संचालित शिक्षा शक्ति नि:शुल्क शिक्षा केंद्र ने झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के साथ हार्टबीट संस्था द्वारा एक संगीतमय दिन बिताया । हार्टबीट संस्था के संचालक सौरभ और उनके साथियों ने सभी बच्चों के साथ खूब एंजॉय किया। एंकर अभिनव ने हार्ट बीट ग्रुप और बच्चों के साथ मिलकर मस्ती करी और सबको खूब हंसाया । संस्था के अध्यक्ष विश्वदीप सिंह राठौर ने बताया की बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ संगीत का और मौज मस्ती का होना भी जरूरी है। इससे बच्चों की छुपी हुई कला के बारे में भी पता लगेगा और संस्था के ही एक बच्चे निहाल ने गाना गाकर सबका दिल जीत लिया । हार्ट बीट संस्था के संचालक सौरभ ने बताया कि हमारी संस्था से कोई ना कोई शिक्षक आकर बच्चों को संगीत सिखाएंगे । बड़ा ही संगीतमय दिन बिताया सभी ने। सभी का पूर्ण सहयोग रहा संस्था के कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और संस्था की सदस्य शिल्पी सिंह राठौर ने अपना पूर्ण सहयोग दिया ।