दिनाँक 3 जुलाई 2024 को आगरा नगर निगम कार्यालय में *जीवन शक्ति फाउंडेशन* के द्वारा किए गए समाज सुधारक कार्यो को सम्मान देते हुए हमारे अध्यक्ष श्री विश्वदीप सिंह राठौर को पर्यावरण क्षेत्र में आगरा का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया| इस अवसर पर जीवनशक्ति फाउंडेशन के सचिव श्री आकाशदीप सिंह राठौड़ को यह सम्मान प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस सम्मान समारोह में आगरा शहर की महापौर एवं नगर निगम के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे वह सभी समाज सेवी संस्थाओं की प्रतिक्रियाओं को प्राथमिकता देते हुए साथ में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का आश्वासन भी दिया|
आप सभी के सहयोग के लिए जीवन शक्ति फाउंडेशन आज की तरफ से धन्यवाद
On 3rd July 2024, in honor of the social reform work done by *Jeevan Shakti Foundation* at Agra Municipal Corporation office, our President Shri Vishwadeep Singh Rathore was appointed as the brand ambassador of Agra in the environmental sector. On this occasion, Mr. Akashdeep Singh Rathore, Secretary of Jeevan Shakti Foundation, got the opportunity to receive this honour.
The Mayor of Agra city and senior officials of the Municipal Corporation were present in this felicitation ceremony. They gave priority to the responses of all the social service organizations and also assured to work shoulder to shoulder.
Thank you from Jeevan Shakti Foundation today for all your support.